मऊ।जनपद के चिरैयाकोट थाने में एक महिला द्वारा पांच लोगों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर जाति सूचक शब्दों के प्रयोग सहित अन्य धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराए जाने की खबर है।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के अब्दुल अजीज चक भेड़ियाधर गांव निवासिनी एक महिला ने पड़ोसी गांव के रहने वाले पांच लोगों पर जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली देने व लड़की के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय की शरण ली और पुलिस द्वारा मुकदमा नहीं लिखे जाने को आरोपित किया था ।
बताते हैं कि उक्त प्रकरण में न्यायालय के आदेश पर सभी आरोपित लोगों के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने मंगलवार शाम को मुकदमा दर्ज कर लिया।घटना से प्रभावित महिला बसंती पत्नी लल्लन राम के शिकायत में पड़ोसी गांव राजापुर के अशोक यादव,पप्पू और उसकी पत्नी,एवं पुत्री प्रिया,तथा उसकी बहन पर आरोप लगाए गएथे कि विगत 29 अगस्त को शाम तीन बजे मेरी लड़की जरूरी कार्य से बाहर गई थी,जो वापस घर आ रही थी तभी उक्त लोगों ने उसके साथ छेड़खानी की और जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दिया ।


