मऊ। जनपद के चिरैयाकोट पुलिस की तत्परता से साइबर ठगी के एक मामले का तत्काल समाधान होने की खबर है।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थानातर्गत ग्राम तिवारीपुर निवासी रामनरायण पुत्र फौजदार तिवारी से अज्ञात व्यक्ति द्वारा रिश्तेदार बनकर बात की गई,तथा उनके खाते में ₹12 हजार भेजने की बात कह कर उन्हें अपने जाल में फंसा लिया।बताते हैं कि फिर वह उनसे राजस्थान स्थित अपने पेटीएम खाते में ₹24 हजार फर्जी तरीके में मंगा लिया ,इस प्रकरण में पीड़ित द्वारा खुद के ठगे जाने का संदेह हुआ तो तत्काल स्थानीय थाना को सूचित किया गया,जिसके बाद हरकत में आई साइबर पुलिस टीम ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की तथा संबंधित खाते को जी-मेल द्वारा पत्र प्रेषित कर सीज करा दिया।तथा गहनता पूर्वक जांच पड़ताल की,जिसमें घंटों मशक्कत करने के बाद उक्त फ्राड की बात सही साबित होने पर धनराशि रुपए 24 हजार को पीड़ित के खाते में वापस मंगा लिया।
घटना बृहस्पतिवार की बताई गई जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश यादव,अपराध निरीक्षक महेंन्द्र कुमार यादव,उप निरीक्षक गिरधर सिंह, कांस्टेबल नौशाद,महिला आरक्षी प्राची पाण्डेय आदि की भूमिका प्रसंसनीय रही।


