आजमगढ़।लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ बी आर अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर गोष्ठी आयोजित कर श्रद्धांजली अर्पित की गई।
विदित हो कि स्थानीय कलेक्टरी कचहरी स्थित अम्बेडकर पार्क में शुक्रवार को 69 वें परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब डाक्टर भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर लोजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया। तथा विचार गोष्ठीआयोजित कर डाक्टर अंबेडकर साहब के विचारों पर प्रकाश डाला गया,औरउनके बताये गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।
इस दौरान पार्टी के प्रदेश संयोजक शिवमोहन शिल्पकार ने कहा कि बाबा साहब का नाम जुगों तक जीवंत रहेगा और हम लोग उनके बताए मार्ग पर चलकर सामाजिक समरसता व लोकतंत्र को मजबूत करने का काम करेंगें।इस दौरान हरिश्चंद्र यादव एडवोकेट,जिला अध्यक्ष हरेंद्र चौहान,राम लखन विश्वकर्मा,रघुनाथ यादव आदि लोग उपस्थित रहे।


