Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » मऊ:चिरैयाकोट में ट्रक-बाइकों की टक्कर में पांच घायल

मऊ:चिरैयाकोट में ट्रक-बाइकों की टक्कर में पांच घायल

मऊ। जनपद के चिरैयाकोट में ट्रक से लगी हल्की टक्कर बाद अनियंत्रित दो बाईकों की आपसी टक्कर में पांच लोगों के घायल होने की खबर है।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी अनुसार बाजार स्थित एचडीएफसी बैंक के पास आजमगढ़- गाजीपुर मुख्य मार्ग पर चिरैयाकोट से निकलकर गाजीपुर की ओर जा रहे बाइक सवार लोगों के आपस में ओवरटेक का प्रयास महंगा पड़ा और घायल हो अस्पताल में भर्ती हो गए।

रविवार शाम करीब 4 बजे घटित इस दुर्घटना में,हुआ यह कि दो मोटरसाइकिल सवार व एक ट्रेलर ट्रक गाड़ी चिरैयाकोट बाजार से निकलकर गाजीपुर की तरफ जा रहे थे।तभी एचडीएफसी बैंक के समीप एक ट्रेलर से एक बाइक में हल्का धक्का लग गया जिससे अनियंत्रित होकर दो बाइकें आपस में टकरा गईं और सभी सवार घायलावस्था में सड़क पर गिर पड़े।
घटना में दोनों मोटरसाइकिलों पर बैठे एक महिला और चार युवक घायल हुए। घायलों में अंकित सिंह(20) पुत्र प्रमोद सिंह,अमित जायसवाल (19)पुत्र विजयी जायसवाल,आकाश विश्वकर्मा (19)पुत्र सुग्रीव निवासीगण ग्राम सरौदा कुटी,थाना चिरैयाकोट जनपद-मऊ जो एक बाइक पर थे और चिरैयाकोट बाजार से प्याज का बेहन लेकर अपने घर जा रहे थे।
जबकि दूसरी बाइक पर सवार एक युवक व महिला को हल्की फुल्की चोट लगी है।स्थानीय लोगों द्वारा सभी को उठाकर एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान एक युवक के पैर में फैक्चर होने की बात सामने आई है,और सभी लोग खतरे से बाहर हैं।
घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस ने ट्रक का पीछा करते हुए पकड़ लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *