गाजीपुर । जनपद के मरदह थानान्तर्गत गहली बसरीक गांव निवासिनी एक युवती के मऊ से लापता होने का मामला प्रकाश में आया है।
लापता युवती के पिता ने मऊ जनपद के चिरैयाकोट थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि असकी पुत्री गत 8 मार्च को चिरैयाकोट बाजार आकर सामान खरीद करी और दोपहर से गायब हो गई।
पुलिस द्वारा प्राप्त खबर अनुसार गाजीपुर के मरदह थाना परिक्षेत्र स्थित गहली बसरीक गांव निवासी राजकुमार शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा ने मुकदमे में अपने 23 वर्षीया पुत्री के लापता होने की बात कही है।


