
मऊ।जनपद के चिरैयाकोट थाना अन्तर्गत बहलोलपुर गांव में समरसेबल लगाने को लेकर हुए विवाद से दो पक्षों में जमकर मारपीट हो जाने से कयी लोग चोटिल हो गए। मामले में पुलिस मुक़दमा लिख जांच कर रही है।
स्थानीय थानान्तर्गत बहलोलपुर गांव निवासी योगेंद्र यादव के घर के सामने सरकारी हैंड पंप लगा हुआ है उनके पड़ोसियों ने उसी हैंडपंप का पाइप निकालकर समरसेबल लगा दिया है,जिसके लिए मना करने पर उक्त लोग योगेन्द्र और शेषनाथ को मारपीट कर घायल कर दिए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार योगेंद्र यादव पुत्र जीता यादव व शेषनाथ ने पड़ोसी कौशल्या,विपिन श्रवण,दीपक आदि पर जबरदस्ती पाइप निकालकर समरसेबल लगाने का आरोप लगाया है।
बताते हैं कि योगेंद्र यादव के मना करने से नाराज उनके पड़ोसियो ने शेषनाथ को मारपीट कर घायल कर दिया,जिसकी तहरीर पर पुलिस ने अपराध संख्या 25/2025 बीएनएस की धारा 115/2, 352, 351/2,324/4 के धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है।


