Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » पति-पत्नी के बीच उत्पन्न तनाव को लेकर हो रही पंचायत के दौरान ससुराल में हुई दामाद की धुनाई

पति-पत्नी के बीच उत्पन्न तनाव को लेकर हो रही पंचायत के दौरान ससुराल में हुई दामाद की धुनाई

मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में भरी पंचायत के दौरान ससुरालियों द्वारा अपने ही दामाद को मारपीट कर लहूलुहान किए जाने का मामला पुलिस थाना पहुंचा है।
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी अनुसार रविवार दोपहर को दोनों पक्षों के बीच पंचायत चल रही थी जिसमें दर्जनों लोग शामिल रहे,इसी दौरान किसी बात को लेकर कहा सुनी का दौर शुरू हुआ जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। घटना में खुद के ससुराल आये युवक के सहित अन्य लोगों को काफी चोटें आई, जिसमें जितेंद्र कुमार पुत्र राम कृत राम ग्राम केलही थाना मरदह जनपद-गाजीपुर गंभीर रूप से घायल हुआ।
बताया गया कि घटना के पश्चात घायल ने डायल 112 को सूचित किया तो पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे स्थानीय थाना लायी।तत्पश्चात वह घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध तहरीर देते हुए मुकदमा पंजीकृत करने की मांग किया।सूत्र का कहना है कि उक्त के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घायल को डाक्टरी मुआयना हेतु सीएससी रानीपुर भेज दिया ।
हालाँकि समाचार लिखे जाने तक मामले की एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।घटना के बाबत पता चला कि करीब तीन वर्ष पहले जितेंद्र की शादी स्थानीय थाना अंतर्गत मंगलपुर गांव निवासी ज्योति पुत्री कन्हैया के साथ संपन्न हुई थी,किन्तु शादी के बाद से ही दोनों के बीच अनबन चलने लगी जिसे लेकर रविवार को दोनों पक्षों के बीच पंचायत हो रही थी। बताते हैं कि पंचायत के ही दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर तकरार हुई और लाठी डण्डा चलने लगा जिसमें अपनी ही ससुराल आये उक्त युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *