Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » मऊ में मंदिर के जमीन विवाद में पत्रकार पर जानलेवा हमला,मनबढ़ो की पिटाई से पिता-पुत्र लहूलुहान, पुलिस की भूमिका पर उठ रहे सवाल

मऊ में मंदिर के जमीन विवाद में पत्रकार पर जानलेवा हमला,मनबढ़ो की पिटाई से पिता-पुत्र लहूलुहान, पुलिस की भूमिका पर उठ रहे सवाल

मऊ। जनपद के चिरैयाकोट नगर स्थित महाबीर मंदिर के जमीनी विवाद में मनबढ़ो द्वारा पत्रकार और उसके पुत्र पर जानलेवा हमला किया गया है,जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आई हैं।किन्तु पुलिस मामले को हल्के में ले रही है,जो भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है।
घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है स्थानीय थानान्तर्गत चिरैयाकोट बाजार के वार्ड नंबर 13 में महावीर मंदिर है,जिसकी जमीन पर कुछ लोग अवैध निर्माण करा रहे थे।
जिसकी शिकायत नगर पंचायत में दर्ज कराई गई थी,जिस पर नगर पंचायत प्रशासन ने हो रहे निर्माण कार्य को रोक रखा है।खबर है कि उक्त बात को लेकर रविवार की देर शाम साढ़े पांच बजे अनुपम उपाध्याय ने पत्रकार विजय उपाध्याय को फोनकर बात-चीत के नामपर बुलाया।
जिसपर मौके पर पहुंचे पत्रकार ने उक्त भूमि से संबंधित नक्शा दिखाने का प्रयास किया,उसी दौरान अनुपम उपाध्याय ने पत्रकार का मोबाइल फोन छीनने की कोशिस की और अनुपम,ऋषभ,आशुतोष उपाध्याय पुत्रगण उमाशंकर उपाध्याय,और दिलीप कुमार व भक्त वत्सल उपाध्याय पुत्रगण स्वर्गीय प्रेमचंद उपाध्याय ने मिलकर पत्रकार पर हमला कर दिया। सभी ने ईट पत्थर और लोहे की राड से वार किया जिसमें पत्रकार विजय उपाध्याय को गंभीर चोटें आईं ।
घटना की जानकारी पर पत्रकार के बेटे श्रेय उपाध्याय भी मौके पर पर पहुंचा तो हमलावरों ने उसे भी नहीं बख्शा, और मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।घटना में पत्रकार के सिर और शरीर के कई स्थान पर तो बेटे श्रेय उपाध्याय के सिर में काफी चोट लगी,और दाहिना हाथ टूट गया।
इस दौरान हमलावरों ने पत्रकार का चश्मा तोड़ दिया और दो हजार रुपए भी छीन लिए साथ ही श्रेय का मोबाइल फोन तोड़ दिया ।
घटना के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दी गई किन्तु पुलिस मौके पर नहीं पहुंची,तत्पश्चात दोनों पक्ष थाने पहुंचे तो पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और कुछ ही समय बाद छोड़ दिया।तथा क्रास केस के साथ हल्की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर महज रस्म अदायगी की।
पुलिस की इस कार्य प्रणाली से क्षेत्र में अपराधियों के मनोबल काफी बढ़ रहे हैं,जो सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय बन गया है।समाज के आईना कहे जाने वाले पत्रकार के साथ सरे बाजार घटित हुई इस घटना से पत्रकारों में रोष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *