Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » फाँसी के फंदा पर झूली विवाहिता की मौत संदेहास्पद,पति सास-ससुर व देवर पर दहेज हत्या का मुक़दमा,पति को हिरासत में लेकर पुलिस जांच पड़ताल में लगी

फाँसी के फंदा पर झूली विवाहिता की मौत संदेहास्पद,पति सास-ससुर व देवर पर दहेज हत्या का मुक़दमा,पति को हिरासत में लेकर पुलिस जांच पड़ताल में लगी

मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थानान्तर्गत औसतपुर गांव में विवाहिता द्वारा फाँसी लगाकर आत्म हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत कई के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज किया गया है।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त खबर अनुसार गाजीपुर जनपद के भुड़कुड़ा थानान्तर्गत मदरा गांव के रहने वाले कमलुद्दीन पुत्र मंहगी के लड़की इप्तिसान बेगम उर्फ़ शालू (25 वर्ष) की शादी लगभग एक वर्ष पहले 5 मई 2024 को स्थानीय थाना परिक्षेत्र स्थित औसतपुर गांव में गुलाम रसीद के पुत्र परवेज से हुई थी ।
रविवार की शाम घर पर कोई नही था ,ससुर गुलाम रसीद,सास जमीला और देवर जावेद अपने किसी रिस्तेदारी में शादी कार्यक्रम में गये हुए थे तथा पति परवेज मजदूरी करने गांव में ही गया हुआ था।
जब देर शाम को घर आया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला,तब उसने कई बार आवाज लगाई किन्तु कुछ पता नहीं चलने पर छत पर लगे अलवेस्टर सीमेंट की चादर को तोड़ कर देखा तो वह घर में लगी बल्ली से लटक मृत पड़ी हुई थी।
नीचे उतार कर स्थानीय एक निजी चिकित्सक के पास ले गया, जहां मृत्यु की पुष्टी हुई।
तत्पश्चात उसने इसकी जानकारी मायके वालों के साथ पुलिस को दिया जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतका के पिता ने सोमवार सुबह थाना पहुँचकर पति परवेज,ससुर गुलाम रसीद,सास जमीला और देवर जावेद पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया तो पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *