
मऊ।जनपद के चिरैयाकोट थाना अंतर्गत यूनियन बैंक के समीप आजमगढ़-गाजीपुर मार्ग पर अनियंत्रित पल्सर बाइक की टक्कर से
दो पैदल यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को गाजीपुर की तरफ से आ रही एक तीब्र गति पल्सर गाड़ी चालक यूनियन बैंक के समीप पहुंचते ही सड़क हाशिये पर पैदल यात्रा कर रही महिला को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया और पैदल चल रही दो महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी।
इस घटना में बाजार से कोचिंग कर अपने घर जा रही मनीशा पुत्री राधेश्याम मौर्य निवासी स्थानीय मुहल्ला महतवाना को काफी चोट लगी।जबकि दूसरी पद यात्री निशा पत्नी जवाहिर मानपुर चिरैयाकोट के सर में गंभीर चोट आई,जो मौके पर ही बेहोश हो गई।
बताते हैं कि पल्सर चालक नीरज पुत्र रामदेव जहानागंज थानान्तर्गत कोल्हूखोर का रहने वाला है जो रतनपुरा मऊ स्थित रिश्तेदारी से वापस अपने घर जा रहा था,उक्त भी हल्का चोटिल हुआ है।घायलों का एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है और हालत खतरे से बाहर है।


