नैनी (प्रयागराज) भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा नैनी मंडल के नेतृत्व में रविवार को एक बृक्ष मां के नाम कार्यक्रम के तहत स्थानीय कॉटन मिल तिराहे पर पौधरोपण किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद पार्टी के जिला अध्यक्ष महानगर राजेश सिंह पटेल के निर्देशन में नैनी मंडल के कार्यकार्यकर्ता वृक्षारोपण कार्य किए। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव भाजपा किसान मोर्चा प्रयागराज ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य बनता है कि एक वृक्ष मां के नाम अवश्य लगायें,और उसका पालन-पोषण करें। ताकि हम सबको जीने के लिए शुद्ध हवा प्रदान होती रहे।
इस अवसर पर काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर ने कहा कि आज की दिनचर्या बहुत ही आनियमित हो गई है,प्रदूषण बहुत फैल चुका है ऐसे में वृक्ष लगाना अवश्यक हो गया है।इस अवसर पर नैनी मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा, महामंत्री उमेश सेन,भाजपा कार्यकर्ता विकास मिश्रा,भाजपा के युवा नेता मोहित अग्रहरि,नित्यानंद मिश्रा, रमेश पटेल,धर्मराज पटेल,मिश्रीलाल कुशवाहा,दिनेश कुशवाहा, रमाकांत,सुशील आदि कार्यकर्तागण मौजूद रहे।


