Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » चिरैयाकोट में नहीं जल रहे अलाव,ठिठुर रहे राहगीर

चिरैयाकोट में नहीं जल रहे अलाव,ठिठुर रहे राहगीर

ऊ । जनपद के चिरैयाकोट नगर में अलाव की व्यवस्था न होने से राहगीरों को जहां कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है,वहीं आमजन व दुकानदार भी सर्द भरे मौसम से काफी प्रभावित हैं। कुछ एक जगह पर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दरियादिल दिखाते हुए लकड़ी का इंतजाम कर खुद अलाव जलवाने की व्यवस्था किया है जो जोक नगर के हिसाब से अपर्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के गेटन की दिसंबर मा अपने सभा पर है और ऐसे में आगे सर्दी और पढ़ने की पूरी संभावना है इधर कुछ दिनों से मौसम ने तेजी के साथ करवट बदली है लिहाजा सुबह देर तक कोहरे का चादर छाए रह रहा है जिससे सूर्य की किरणें सीधे धरती पर नहीं पहुंच पा रहे हैं लहजा मौसम काफी सर्द हो चुका है ऐसे में दूर दराज की यात्रा पर जाने वाले या आने वाले यात्रियों को ठंड से बचाव के लिए कहीं भी किसी भी प्रकार की व्यवस्था न होना लोगों में रोष का विषय है। चूंकि चिरैयाकोट नगर भौगोलिक दृष्टिकोण से आजमगढ़, मऊ व गाजीपुर की सीमा पर बसा है, और यहां से मऊ, वाराणसी, गाजीपुर, लखनऊ व दिल्ली आदि जगहों के लिए गाड़ियों का लगातार आना-जाना रहता है। लोग यात्रा के लिए बड़ी संख्या में यहां आते और जाते हैं।

ज्ञात हो कि बाजार क्षेत्र में आजमगढ़ तिराहा स्थित बस स्टॉप, चौक बाजार क्षेत्र, रोडवेज बस स्टॉप एवं खाकी बाबा कुटी मंदिर जैसे कई सार्वजनिक स्थल हैं जहां पर नित्य सैकड़ो की तादाद में लोगों का आना-जाना वह उठना बैठना रहता है।

किंतु बावजूद इसके नगर पंचायत द्वारा अलाव की कहीं भी किसी भी प्रकार की व्यवस्था न किय जाने से लोग आक्रोशित हैं। ऐसे में सामाजिक कार्यकर्ता बसपा नेता चंदन कुमार राणा ने शनिवार को दरियादिली दिखाते हुए कुछ जगहों पर खुद लकड़ी मंगा कर आलाव जलाने की व्यवस्था किया, जिसकी लोगों में सराहना हो रही है। कुछ लोगों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बाजार क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर शीघ्र अलाव जलवाने की व्यवस्था की मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *