Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » विजेता बच्चों को मेडल देकर किया सम्मानित

विजेता बच्चों को मेडल देकर किया सम्मानित

मऊ। जनपद के रानीपुर ब्लाक परिक्षेत्र स्थित पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय करमी के प्रांगण में सोमवार को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य विक्रांत सिंह रिशु के प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हो बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि उक्त विद्यालय में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में ब्लाक एवं जिला स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 के विजेता छात्रों को मुख्य अतिथि श्री सिंह ने अपने हाथों से मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
बताया गया कि विद्यालय के बच्चे जिले की प्रतियोगिता में लोकगीत,वालीबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम में शिवशंकर सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ मऊ , रवि विश्वकर्मा, मुहम्मद अयूब खां,अभिषेक,बसन्त वैष्णव,ओपी मौर्य,लल्लन यादव,अंजू सिंह, सुशीला,विभा सिंह,श्यामा समाज सेवी दीपक सिंह टाइगर,ग्राम प्रधान बृजेश कनौजिया सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।
जिसका संचालन बलिराम चन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष आदर्श शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *