Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » पंचायत वोटर लिस्ट में गड़बड़ी देख भड़क गए ग्रामीण, करमी में बीएलओ को घेरा तो पुलिस ने सम्भाला मोर्चा

पंचायत वोटर लिस्ट में गड़बड़ी देख भड़क गए ग्रामीण, करमी में बीएलओ को घेरा तो पुलिस ने सम्भाला मोर्चा

मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थानान्तर्गत ग्राम पंचायत करमी में पंचायत वोटर लिस्ट देखते ही ग्राम सभा के लोगों ने हंगामा खड़ा करते हुए बीएलओ को घेर लिया, मामला गंभीर होते देख पुलिस बुलाई गई तब जाकर किसी तरह मामला शांत हुआ। ज्ञात हो कि आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए शासन द्वारा नई वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया गया है, जो लोगों को प्राप्त हो रही है। बताते हैं कि इसी कड़ी में रानीपुर ब्लाक अंतर्गत करमी ग्राम पंचायत के लोगों द्वारा नई वोटर लिस्ट का मिलान किया गया जिसमें कुछ नाम के कटने और जुड़ने को लेकर गड़बड़ी पाई गई, जिसे लेकर बुधवार को लोगों में आक्रोश पनप गया ,और बीएलओ से विलोपित नामों को लेकर जवाब मांगने लगे किन्तु उचित जवाब न मिलने पर उसे घेर कर नारे बाजी करने लगे तथा तरह-तरह के आरोप लगाने लगे, और मौके पर सक्षम आधिका

री की मांग कर तहसीदार, उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद को फोन करके वस्तुगत कराने लगे।
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में कुल मतदाताओं की संख्या 1617 जिसमें 370 नए वोटर परिवर्धन हुआ और 114 मतदाता डबल सिप्टेड, मृतक का नाम बीएलओ द्वारा बिलोपित किया गया ।जबकि प्रकाशित सूची में 199 नाम जीवित मौके पर उपस्थित मतदाताओं का नाम बिलोपीत कर दिया गया है।
इसी को लेकर ग्रामीणों द्वारा हंगामा किया गया तो सुपर वाइजर बिनोद गिरी लेखपाल मौके पर पहुंचे, जिन्होंने स्थित से उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद को अवगत कराया।तत्पश्चात बीएलओ व ग्राम प्रधान को मय सुपरवाइज़र तहसील पर बुलाया गया।तथा मौके पर पहुंचकर डायल 112 पुलिस के जवानों ने स्थिति को सम्भाला।ग्रामीणों का आरोप है कि बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे न कर गांव के कुछ लोगों के इसारे पर मतदाता सूची तैयार किया हैऔर उन्ही के प्रभाव में आकर नाम काटा गया है ।जिसमें गांव के सभ्रांत व्यक्तियों का भी नाम कटा है।जिसमें धर्मेंद्र सिंह, आंगनबाड़ी रीता सिंह , अंजू सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान रविन्द्र सिंह दादा के पुत्र बहु भतीजे सेना मे कैप्टन से सेवा निवृत्त सुनील सिंह का पूरा परिवार आदि लोग हैं।इस मौके पर सुबास सिंह रविन्द्र सिंह, डाक्टर चंद्रभान सिंह, चंद्रशेखर, अनुज,अभिषेक , राणा, अरविंद सिंह, बल्लू, सुशीला रीता लीलावती, गुड़िया, मनीषा, मीरा, पुष्प सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *