मऊ।जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में 40 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है।घटना में जमीन सरौदा निवासी सूर्यनाथ राम को नेवादा पुलिया के पास एक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था,जिसकी इलाज के दौरान मौत हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 1 बजे सूर्यनाथ राम अपने घर से मुहम्मदाबाद गोहना जा रहे थे। नेवादा गांव के पास स्थित पुलिया से थोड़ा पहले सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
दुर्घटना में बाइक सवार सूर्यनाथ राम को गंभीर चोटें आईं थी ,स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से रानीपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया था ।बताते है कि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रात 8 बजे उनकी मौत हो गई।
यह परिवार पहले से ही त्रासदी झेल रहा था। इसी साल सितंबर माह में मृतक की पत्नी संजू देवी की भी सांप के काटने से मौत हो गई थी। अब उनके दो छोटे पुत्र 11 वर्षीय अश्वनी और 6 वर्षीय अविनाश अनाथ हो गए हैं।धरना के बाद से परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच कर रही है।


