जहानागंज पुलिस ने किया मुकदमा
आजमगढ़।जनपद के जहानागंज थाना पुलिस ने पिस्टल खोसकर प्रदर्शन करने के मामले में एक युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई शुरु की है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना अन्तर्गत परसुपुर गांव निवासी रामबली राम पूर्व प्रधान के पुत्र अरदीप राम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार कमर में पिस्टल लगाए एक युवक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था,जिसका संज्ञान लेते हुए आजमगढ़ पुलिस उच्चाधिकारियों ने जहानागंज थाना पुलिस को जांचकर कार्रवाई का निर्देश दिया था।
जिसपर हरकत में आयी जहानागंज पुलिस ने जांचोपरान सम्बंधित उक्त युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है। हालांकि पुलिस रपट के अनुसार उक्त असलहा युवक के बड़े भाई के नाम लाइसेंस प्राप्त है



