आजमगढ़। जनपद के तरवां थाना पुलिस द्वारा अवैध असलहा व कारतूस समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किए जाने की खबर है।
मिली जानकारी अनुसार मंगलवार देर शाम को उप निरीक्षक अतुल कुमार मिश्रा मय हमराह क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे तभी सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति बेलहाडीह की तरफ से खरिहानी चौराहे को आ रहा है जिसपर पुलिस ने तत्काल खरिहानी हाइडिल के पास वाहन चेकिंग शुरु कर दिया।
जिसमें अनिश पुत्र इन्द्रासन जयसवार निवासी ग्राम बेलहाडीह थाना तरवां जनपद-आजमगढ़ को एक अदद देशी तमंचा 312 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 312 बोर के साथ धर दबोचा गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधारपर थाना स्थानीय द्वारा मु0अ0सं0-322/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए अग्रीम कार्रवाई सम्पादित किया जा रहा है ।


