मऊ ।जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में पानी बहाने को लेकर हुए विवाद के दो अलग-अलग मामलों में आरोपी कई लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर चालान किए जाने की खबर है।
मिली जानकारी के मुताबिक पहली घटना थाना परिक्षेत्र स्थित सुल्तानीपुर गांव की है जिसमें नाबदान का पानी बहाने की बात को लेकर महिला को मारपीट कर घायल करने का है ।
इस मामले में पीड़ित अमरी पत्नी छांगुर कनौजिया ने पुलिस को तहरीर देकर पड़ोसी राजाराम पुत्र जूठन ,पंकज और मंजू पत्नी पन्नालाल को आरोपित करते हुए कहा कि उक्त लोग मेरे नाबदान का पानी बंद कर रहे थे, जिस बात को लेकर हुए विवाद में उन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया है। घटना बुधवार दोपहर की बताई गई है जिस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
जबकि एक प्रकरण में तेंदुआर उर्फ कटघरसंजर गांव में पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ जिसमें गाली गलौज व हाथापाई होने के कारण शांति भंग का अंदेशा उत्पन्न हुआ।
जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों से राजकुमार पुत्र बुल्लू, अमरेश पुत्र बनारसी, बेचू, मनीष, रवीन्द्र, विजय, विद्यावती,आदि को शांति भंग की धारा लगाकर चालान न्यायालय भेज दिया।


