मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना पुलिस ने मारपीट कर घायल किए जाने सम्बन्धी एक पुराने मामले में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत किया है।
जानकारी अनुसार क्षेत्र स्थित सुल्तानीपुर गांव में गत
9 अक्टूबर को खेत में पानी बहने को लेकर हुए विवादोपरान्त मारपीट के प्रकरण में बुधवार को चिरैयाकोट थाने में नयायालय के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताते हैं कि थानान्तर्गत समाउद्दीनपुर गांव निवासी प्रदीप पुत्र कुल्लर ने न्यायालय में अर्जी देते हुए कहा था कि गांव का शैलेश चौहान पुत्र वीरेंद्र,वीरेंद्र,श्रवण,मुन्नू,मुन्नीलाल पुत्रगण बंशी और जगजीवन,नरेश पुत्र भगेलु से हमारी पुरानी रंजिश चली आ रही है जिस कारण वे लोग गत 9 अक्टूबर की शाम तीन बजे मेरे घर एक जुट होकर आए और पानी बहने की झूठी बात पर मुझे मारपीट कर घायल कर दिये।
जिसपर न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


