सम्पूर्ण नहीं हुआ निर्माण कार्य और दीवारें गिरने लगीं,अधिशासी अधिकारी ने कहा शासन से बजट आधा मिला
मऊ। कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य दो वर्ष बाद भी पूर्ण न होना और बनी दीवारों का गिरना सवालों को जन्म दे रहा है।जबकि नगर प्रशासन का कहना है शासन से बजट ही आधा मिला हैतो कैसे पुरा हो कार्य। मामला जनपद के चिरैयाकोट नगर स्थित वार्ड नंबर एक रसूलपुर से जुड़ा हुआ है,जिसके…