दिल्ली से युवक का शव पहुंचा गांव तो क्षेत्र में पसरा मातम
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना अंतर्गत करमी गांव निवासी आयुष सिंह का शव गांव आनेपर क्षेत्र में कोहराम मच गया,और परिजन सहित सगे सम्बन्धियों के रुदन से हर किसी की आंखे नम हो गईं। बताते चलें कि मृतक आयुष सिंह (25 वर्ष),अतुल सिंह के इकलौते पुत्र थे,जो आल इण्डिया क्लैट परीक्षा में चौथी रैंक हासिल…