मऊ के सिरसा में हार्वेस्टर से निकली चिंगारी से लगी आग,सात बीघा गेहूं जलकर हुआ राख
मऊ।जनपद के चिरैयाकोट थानान्तर्गत सिरसा गांव की सीवान में गेंहू काटते समय हार्वेस्टर से निकली चिंगारी से फैली आग ने कई बीघा गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया,मौके पर स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची किन्तु तबतक आग बुझाई…