आजमगढ़ के दुर्दांत अपराधी एक लाख के इनामिया को वाराणसी एसटीएफ ने मार गिराया
आजमगढ़। वाराणसी एसटीएफ ने आजमगढ़ के जहानागंज क्षेत्र में एक लाख के इनामिया दुर्दांत अपराधी शंकर कनौजिया को मुठभेड में मार गिराया,लूट कांड में हत्या कर सर काट कर गायब करने वाला था। आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के सिंहपुर के पास शनिवार तड़के हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी उपरोक्त बदमाश मारा गया।…