
मऊ। जनपद बीएसपी के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं नें बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के प्रति अशोभनीय टिप्पणी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया।
जिला मुख्यालय पर मंगलवार सुबह से ही पार्टी संगठन के लोग सहित बाबा साहब के सभी अनुयायी इकट्ठा हुए और भीम राव अम्बेडकर साहब विरोधी टिप्पणी वापस न लेने तक संघर्षरत रहने का आह्वान किया।
इस दौरान अपने उद्बोधन में पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान के कहा कि हम बहुजनों को सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके शासक वर्ग बनकर अपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनना होगा तभी मुक्ति व सम्मान संभव है। उन्होंने कहा कि आज के सफल आन्दोलन से यह साबित है कि भाजपा हो या कांग्रेस या कोई अन्य पार्टी ’बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान’। श्री चौहान ने कहा कि वास्तव में लोगों के ’अच्छे दिन’ अर्थात् जनहित व जनकल्याण-युक्त देश निर्माण हेतु बाबा साहेब के संविधान पर पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अमल करना जरूरी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद सालिम अंसारी व संचालन जिलाध्यक्ष राजविजय ने किया।जिसमें अरशद जमाल,गोपाल राय,भरत राजभर,धरम सिंह, रामदरश राम,चंदन कुमार राणा,सोनू क़ुरैशी,रवीन्द्र पाल आदि लोग मौजूद रहे।


