
मऊ। जनपद के रानीपुर शिक्षा क्षेत्र अन्तर्गत बीआरसी परिसर में एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्नमुखी कार्यक्रम समरोह पूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरुण कुमार सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख रानीपुर तो विशिष्ट अतिथि डाo संदीप राय प्रभारी प्राचार्य डायट मऊ उपस्थित रहे।सोमवार को आयोजित संगोष्ठी का शुभारम्भ माॅ सरस्वती के बंदना एवं पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय करमी व सीएस फतेहपुर के बच्चों द्वारा स्वागत गीत,लोक नृत्य लोक गीत,
डांडिया नृत्य आदि के मनोहारी प्रस्तुति से किया गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी रानीपुर ने विभागीय कार्यक्रम कायाकल्प,डीबीटी, बालिका शिक्षा, विद्यालय में बच्चों के ठहराव,गुणवत्ता युक्त शिक्षा, एमडीएम,निपुण मिशन पर विधिवत प्रकाश डालते हुए उपस्थित ग्राम प्रधानों से सहयोग की अपील की।
पश्चात इसके मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में मौजूद प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधानों से ब्लाक परिक्षेत्र को शिक्षा,खेल एवं विकास के क्षेत्र में सर्वोपरि रखने का संकल्प दिलाया।तत्पश्चात
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच ग्राम प्रधान और पांच प्रधानाध्यापक सहित मण्डल विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया।जिसमें प्रधानाध्यापक मु अयूब खां पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय करमी,पूनम सिंह-फतेहपुर,वीरेंद्र यादव दौलसेपुर कमथरी,बकरी, पलिया, पलीगढ़,एवं फतेहपुर के ग्राम प्रधान सामिल रहे।
कार्यक्रम में बलिराम चन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष,धर्मेन्द्र सिंह,संजय दुबे, अशुतोष,वरुण,अभय सिंह, प्रसेनजीत,अभिशेक,पूनम सिंह, अंजू सिंह,सुशीला,सरिता राय सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।


