वाराणसी। सेंटर फॉर सनातन रिसर्च के तत्वाधान में पांच शक्तिपीठों की अद्भुत यात्रा सम्पन्न हुई तथा सन्तजनों से सानिध्य का सुअवसर प्राप्त होकर मन प्रफुल्लित और अलौकिक अनुभूतियों से भर गया ।
उक्त विचार डाक्टर आनंद पाण्डेय संस्थापक अर्थ लाइट्स न्यूज 24 ने एक संयुक्त यात्रा संस्मरण पर दिया।उन्होनें बताया कि काशी से समस्त विद्वतजनों के साथ सर्वप्रथम अमरकंटक मध्यप्रदेश शोणाक्षी शक्तिपीठ की यात्रा दर्शन जिसमें शोणाक्षी शक्तिपीठ महंत पंडित नरेंद्र पांडेय जी तथा नर्मदा उद्गम स्थल शक्तिपीठ महंत पंडित उमेश द्विवेदी बंटी महाराज तदुपरांत माता शारदा शक्तिपीठ दर्शन पूजन हुआ तथा पुनः चित्रकूट उत्तर प्रदेश आगमन पर श्रीराम गिरी पर्वत शक्तिपीठ माता शिवानी महंत सुरेश प्रसाद गौतम नागा बाबा का सानिध्य प्राप्त कर हम सभी कल्याणी देवी शक्ति पीठ प्रयागराज दर्शन का दर्शन किए।
एवं पश्चात इसके महंत पंडित सुशील पाठक जी से सानिध्य प्राप्तकर माता विंध्यवासिनी सिद्धपीठ पर दर्शन पूजन कर प्रधान अर्चक पंडित अगस्त्य कुमार द्विवेदी से सनातन धर्म हित के रक्षा पर चर्चा कर समस्त सदस्यों का मन प्रफुल्लता हुआ और ऊर्जा से तृप्त हो गया । यह अद्भुत यात्रा 31(24)दिसम्बर से 3 जनवरी 25 तक चली तदुपरान्त रात्रि 8 बजे समस्त भक्तजन सदस्यगण काशी पहुँच कर हर हर महादेव के उद्घोष से यात्रा का समापन किये।
इस समस्त कार्यक्रम के लिए सेन्टरफॉर सनातन रिसर्च के सदस्यों एवं आयोजक रामकृष्ण पांडेय जी तथा पप्पू यादव जी के योगदान और प्रबंधन की जितनी भी प्रशंशा की जाय वह कम ही होगी ।


