
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थानान्तर्गत कमालचक गांव से एक मोटरसाइकिल चोरी होने की खबर है।
प्राप्त खबर के अनुसार स्थानीय थानातर्गत कमालचक गांव में गुरुवार की रात तेरही कार्यक्रम में शामिल होने आए एक व्यक्ति की बाईक को किसी ने चुरा ली।
जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों से काफी पूछ ताछ किया पर कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका।तब वहां पर मौजूद गैर जनपद से आये एक युवक को हिरासत में लेकर पूछ ताछ करने में लग गई।
ज्ञातव्य हो कि आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना परिक्षेत्र स्थित मसूदपुर हरिजन बस्ती का रहने वाला संदीप राम पुत्र किशोर राम अपनी बाईक से कमालचक गांव के मृतक हरिकरन राम की तेरही के कार्यक्रम में आया हुआ था।
खाना खाने के उपरांत जब वह अपनी बाईक लेने गया तो वह गायब थी। इस संबंध में जानकारी होते ही थानाध्यक्ष योगेश यादव मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछ ताछ करने के पश्चात एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दिए।
समाचार लिखे जाने तक उक्त प्रकरण में पुलिस के हाथ अभी खाली थे।


