Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » सीओ के निरीक्षण में चिरैयाकोट थाना मिला “आल इज वेल”

सीओ के निरीक्षण में चिरैयाकोट थाना मिला “आल इज वेल”

ऊ । क्षेत्र में अमन-चैन बनाए लखने के लिए पुलिस हर संभव कोशिश करेगी पर जनता का सहयोग जरूरी है। उक्त बातें पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद शीतला प्रसाद पांडेय ने स्थानीय थाने के त्रैमासिक निरीक्षण के उपरांत पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
बुधवार शाम को चिरैयाकोट थाने का त्रैमासिक निरीक्षण करने पहुचें क्षेत्राधिकारी को सर्वप्रथम गार्ड की सलामी दी गई। तत्पश्चात उन्होंने शस्त्र , मेंस, बैरिक,आफिस,महिला हेल्पडेस्क, रजिस्टर, सीसीटीएन एस और परिसर में साफ-सफाई का सूक्ष्म निरीक्षण किया । इस दौरान उनको सबकुछ ठीक मिला,निरीक्षण के उपरांत उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए परिक्षेत्र में शांति व अमन चैन को लेकर सख्त हिदायत देते हुए कहा कि शांति व्यवस्था में खनन डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा तथा पुलिस को निर्देशित किया है कि किसी भी महिला ,बुजुर्ग व शरीफ लोगों को अनावश्यक प्रताड़ित न करें तथा ऐसे लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास जारी रखें।
इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश यादव, महेंन्द्र यादव, बौड़म यादव, केशव यादव, राजेश सिंह, अभिषेक मिश्रा,विरेन्द्र दूबे, पवन कुमार, गिरधर सिंह, महिला उपनिरीक्षक तृप्ति पांडे, ज्ञान शिखा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *