
मऊ ।जनपद में महिला व साइबर एवं अन्य अपराध के बढ़ते मामलों को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाएं जाने के क्रम में मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत आए दिन किसी न किसी गांव की महिलाओं व बालिकाओं को सरकार द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी देकर महिला सशक्तिकरण के लिए तैयार किया जा रहा है ।
उक्त के क्रम में बुधवार को चिरैयाकोट थाना की महिला उपनिरीक्षक एंटी रोमियो प्रभारी तृप्ति पांडेय व दीपशिखा रंजन ने क्षेत्र के सिरसा गांव में पहुंचकर महिलाओं एवं बच्चियों को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने के मंत्र दिए । तथा किसी तरह के अपराध से बचाव के लिए तत्काल सुविधा प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा जारी तमाम हेल्पलाइन नंबर से अवगत कराया ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के आने पर तत्काल विभिन्न नंबरों जैसे 1090 -महिला हेल्पलाइन नंबर , 112 -पुलिस आपातकालीन सेवा डायल, 1930 -साइबर हेल्पलाइन नंबर, 1098 -चाइल्ड हेल्पलाइन,1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,102 गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए 108 एम्बुलेंस हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन,101 अग्निशमन सेवा डिजिटल अरेस्ट एवं अन्य महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा संदिग्धों से पूछताछ भी की गई।


