मऊ। जनपद के रानीपुर ब्लाक परिक्षेत्र स्थित डंडारी गांव के प्रधान द्वारा मानवीय भाव से चिरैयाकोट थाना पुलिस को कंबल भेंट किये जाने की सर्वत्र सराहना हो रही है।
स्थानीय थाना पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार रानीपुर ब्लाक स्थित अब्बूपुर-डंडारी ग्राम प्रधान सुग्रीव चौहान ने शीतलहर के बढ़ते प्रभाव के कारण थाने में रात्रि में रुकने वाले आगंतुकों या हिरासत में लिए गए व्यक्तियों को होने वाली परेसानी और ठंड से बचाव के लिए पुलिस को दो कंबल भेंट किया है।
सोमवार देर रात को ग्राम प्रधान द्वारा किए गए इस सहयोग को मानवता का बड़ा उदाहरण माना जा रहा है।जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है। तथा पुलिस ने प्रधान का आभार प्रकट किया है।


