Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » कप्तान ने किया रानीपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण

कप्तान ने किया रानीपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण

मऊ। जनपद पुलिस प्रमुख इलामारन ने सोमवार को रानीपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण करते हुए पुलिय की कार्यप्रणाली सहित दस्तावेज रखरखाव व्यवस्था को परखा।
इस वार्षिक निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह की अगुवाई में उप निरीक्षक दिलीप कुमार पटेल द्वारा सर्वप्रथम गार्ड की सलामी दी गयी ।तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा आते ही पहले थाने पर मौजूद शस्त्र व मालखानें का की स्थिति व शस्त्र,कारतूस की संख्या का मिलान किया गया।बाद इसके मुख्य कार्यालय एवं सीसीटीएनएस कक्ष सहित समस्त उपकरण कम्प्यूटर और साफ-सफाई रखरखाव को देखा गया।
निरीक्षण में सभी आवश्यक सामान के मौजूद रहने पर व व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त पाये जाने पर सराहना की गयी। जबकि बैरक के निरीक्षण में बैरक की खिड़कियों के कांच को ठीक कराने का निर्देश मातहत को दिये।इस दौरान फैमिली आवास व मेस की साफ सफाई दुरुस्त पायी गयी । समस्त रजिस्टर का अवलोकन किया गया कुछ खामिया पायी जाने पर उचित दिशा निर्देश दिये तत्पश्चात थाना स्थानीय पर मौजूद अधिकारी कर्मचारीगण का परिचय लेते हुए बीट बुक चेक किया और सभी की कुशलता व समस्याओं के बारे में पूछा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *