मऊ। जनपद के चिरैयाकोट स्थित पी.के.एस. पब्लिक स्कूल के मैनेजर परवेज अहमद खान को आगामी 12 जनवरी 2025 को कोर्टयार्ड बाय मैरियट पट्टाया थाईलैंड के कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया गया है ।जिससे क्षेत्र ही नहीं अपितु पूरा जनपद हर्षित है।
जनकारी मुताबिक श्री अहमद को एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड के लिए आमंत्रित किया गया है। विदित हो कि होनौरिंग एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड एक प्रतिष्ठित सम्मान है जो शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और उपलब्धियों को मान्यता देता है।उक्त अवार्ड समारोह में दुनिया भर के प्रतिष्ठित शिक्षाविद गणमान्य व्यक्तियों और उद्योग विशेषज्ञों की उपस्थिति रहेगी ।
जनपद से चिरैयाकोट नगर के रनर चेयरमैन परवेज अहमद खान को मिले इस आमंत्रण से पी.के.एस.पब्लिक स्कूल परिवार जहां गौरवान्वित है वहीं समूचा क्षेत्र हर्षित।
श्री अहमद खान ने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के संसंघर्षशी शिक्षकों,बच्चों और उनके परिवार और विद्यालय परिवार से जुड़े हुए अभिभावकों को दिया। उन्होंने कहा कि यह अवार्ड अब हमारी जिम्मेदारियों और प्रयासों को और बढ़ाने का काम करेगा।


