म
ऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना पुलिस ने साइबर अपराध से जुड़े दो मामलों का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है।जिससे पीडितों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।
स्थानीय थाना पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार साइबर टीम के एस आई गिरधर सिंह,कम्प्यूटर ऑपरेटर नौशाद अहमद,महिला आरक्षी प्राची पाण्डेय द्वारा किए गए संयुक्त प्रयास से क्षेत्र के निवासियों अखिलेश यादव ग्राम सुल्तानीपुर ,चिरैयाकोट-मऊ व शाश्वत यादव चिरैयाकोट से विगत दिवस हुए साइबर फ्रॉड के मामले में फौरी कार्रवाई करते हुए पीडितों को राहत पहुंचाई गई।
उक्त के क्रम में एक पीड़ित को उसके खाते से हुए साइबर ठगी की सम्पूर्ण धनराशि रुपए 2600/वापस कराया गया।तथा दूसरे मामले के पीड़ित को ऑनलाइन केयर पोर्टल के माध्यम से काफी दिन पहले गुम हुआ वीवो कंपनी का मोबाइल फोन स्वामी को वापस कराया गया ।


