मऊ।जनपद पुलिस ने साइबर अपराध के एक राष्ट्रीय गिरोह के दर्जनों सदस्यों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।
उक्त सम्बन्ध में पुलिस प्रमुख इलामारन ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आनलाइन जाल फैलाकर ठग करीब 70 करोड़ रुपए का फ्रॉड किये थे जिसका पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
उन्होंने बताया कि इस गिरोह के गिरफ्तार 30 सदस्य नेशनल स्तर के संगठित साइबर अपराधी हैं। जो ऑनलाइन गेम व सट्टेबाजी का लालच देकर साइबर फ्रॉड करके प्रतिदिन 10 से 20 लाख के ट्रांजेक्शन कराते थे,जिनको गिरफ़्तार किया गया है।
पुलिस प्रमुख के मुताबिक गिरफ्तार अपराधियों के पास से 10 लैपटॉप,129 सिम कार्ड,10 आधार कार्ड, 02 टेबलेट, 02 क्यूआर कोड,स्कैनर,7 पैन कार्ड, 117 मोबाइल फोन,12 अभिलेखी रजिस्टर, 05 डीएल,161एटीएम, 03 राउटर,125 बैंक खाते का पासबुक इत्यादि समान बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह के सदस्य रेड्डी बुक एवं बीन बज नामक फर्जी इंटरनेशनल वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन गैंबलिंग खेलवाना तथा करोड़ों रुपए का सट्टा लगवाते थे।
जनपद पुलिस प्रमुख ने साइबर अपराध से जुड़े इस गिरोह का पर्दाफाश व गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम को रुपए 25000 हजार का इनाम घोषित किए।


