
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट स्थित प्राचीन काली माता मंदिर पर भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण के प्रथम वर्षगांठ पर भजनकीर्तन के साथ भव्य भण्डारा का आयोजन किया गया जिसमें सामिल हो नगर के हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
विदित हो कि चिरैयाकोट नगर स्थित मानपुर काली माता मंदिर पर अयोध्या श्रीराम मंदिर उद्घाटन की वर्षगांठ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुआ।
काली माता मंदिर समिति के लोगों द्वारा मंगलवार से रामायण पाठ 24 घंटे का संकीर्तन तत्पश्चात बुधवार की रात भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल हो प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा कतिपय कारणों से संकीर्तन का विरोध का प्रयास किया गया जिसे देखते हुए स्थानीय थानाध्यक्ष योगेश सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स लगा रखा था।
जानकारी अनुसार मंदिर परिसर के उत्तरी छोर पर ध्वज लगाने को लेकर समुदाय विशेष के लोग विरोध करने लगे,जिसे लेकर मंदिर समिति द्वारा स्थानीय पुलिस को लिखित तहरीर दी गई है जिसपर पुलिस ने कार्यक्रम बाद कार्रवाई का भरोसा दे रखा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से यशवंत पाण्डेय,यशवंत उपाध्याय, बेचन सिंह,राजकुमार दुबे,संजय विश्वकर्मा,अमरनाथ विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा,अंगद माली आदि लोग सहित नगर के सम्भ्रान्त जन का सराहनीय योगदान रहा।


