मऊ।जनपद के चिरैयाकोट थाना पुलिस में एक पति ने अपनी बेवफा पत्नी और आशिक के उपर खुद की धुनाई किए जाने के प्रकरण में मुकदमा पंजीकृत कराया है।
मिली जानकारी अनुसार घटना स्थानीय थाना अंतर्गत सरसेना बाजार में उस वक्त घटित हुई जब अपनी बेवफा पत्नी का पीछा करता पति दुल्लहपुर रेलवे क्रॉसिंग से यहां पहुंचा,बताते हैं कि उसकी पत्नी ने आशिक संग मिल अपने पति की जबरदस्त धुनाई कर दी तथा जान मरवाने की धमकी देकर निकल गई।
मौके पर पहुंचे आसपास के लोग बीच बचाव कर शान्त कराए ,तत्पश्चात पीड़ित पति ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की मांग किया,जिसपर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। प्रकरण में गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर थानान्तर्गत ग्राम मेंहदीपुर नेवादा निवासी राजन पुत्र दीनानाथ यादव ने पुलिस को सौंपी गई तहरीर में अपनी पत्नी को बदचलन होना बताते हुए कहा है कि उसके पत्नी का सोनू उर्फ गौरव यादव पुत्र रामदरश सिंह यादव ग्राम कटयां, थाना कासिमाबाद जनपद-गाजीपुर के साथ नाजायज सम्बन्ध है ।
गत 22 जनवरी को उक्त दोनों को द्वारा मोटरसाइकिल दुल्लहपुर रेलवे क्रॉसिंग पर देखा तो पीछा करते हुए सरसेना बाजार तक आ गया जहां आने का कारण पूछने पर दोनों मिलकर मुझे मारे पीटे जिसका बाजार के लोग बीच बचाव किए, इस दौरान वे जान से मरवाने की धमकी देते निकल गए।
उक्त के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धारा के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।


