मऊ। जनपद के रानीपुर शिक्षा क्षेत्र अन्तर्गत पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय करमी के बच्चों द्वारा कुष्ठ रोग से मुक्ति हेतु जागरूकता फैलाने को शपथ ली गई।
जिलाधिकारी मऊ के आदेशानुसार गुरुवार को उक्त विद्यालय परिसर में शिक्षक बलिराम चन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष आदर्श शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर द्वारा कुष्ठ रोग मुक्ति हेतु जनसमुदाय में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया तथा लोगों का आह्वान किया कि समाज में इस रोग के प्रति फैली नकारात्मकता को त्यागें और बचाव और उपाय से जागरूक करें कि कुष्ठ रोग कोई अभिशाप नहीं है।
तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों को कुष्ठ रोग मुक्ति व इससे बचाव के उपाय का प्रचार-प्रसार करने और जनमानस को अवगत कराने के लिए सपथ दिलाई गयी।
इस मौक़े पर मु अयूब खान प्रधानाध्यापक, शिव शंकर सिंह,अभिषेक सिंह,बसंत वैष्णव,ओम प्रकाश मौर्य,लल्लन,अंजू सिंह, विभा सिंह,सुशीला,सीमा,रीता, कुसुम,सुनीता,कृपा शंकर लालमनि सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।


