
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना पुलिस ने साइबर फ्राड के एक मामले को तत्काल निस्तारित कराने में सफलता प्राप्त करते हुए पीड़ित का पैसा उसके खाते में वापस करा दिया ।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार साइबर ठगी के उक्त मामले में थानान्तर्गत करमी गांव निवासी पूजा सिंह पत्नी अभिनेश सिंह को अज्ञात ब्यक्ति ने अपनी बातों से बहला-फुसला लुभावना आफर देकर 50000 रुपए का साइबर फ्रॉड किया था।
जिसकी शिकार पीड़ित की सूचना पर थाना प्रभारी योगेश यादव ने थाने के साइबर टीम को लगाया जिसपर हरक़त में आए टीम के सदस्यों उप निरीक्षक महेन्द्र यादव,नोडल उ0नि0 गिरधर सिंह,नौशाद अहमद,महिला कांस्टेबल प्रांची द्वारा तत्काल जांच पड़ताल शुरू कर दी गई,जिसमें सम्बन्धित संलिप्त खाताधारक मतलूम शाह का पता चला,तब उसके बंग्लोर स्थित खाते को फीज करा दिया,तथा काफी प्रयास बाद उक्त फ्राड की गई धनराशि को पीड़िता पूजा सिंह पत्नी अभिनेश सिंह के खातेमें वापस कराया।पुलिस के इस करवाई से पीड़िता सहित परिजनों में काफी खुशी देखी गई।


