मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थानान्तर्गत एक मुहल्ला निवासिनी के साथ जबरन शारीरिक सम्बंध बनाये जाने के प्रकरण में पुलिस द्वारा पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू किये जाने की खबर है।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित एक मुहल्ला निवासी के घर पर आरोपी रिश्तेदार बनकर आय और जबरदस्ती शारीरिक सम्बंध बनाने के उपरांत फरार हो गया ।
मामले की पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार की देर शाम को उमर फारूक पुत्र मोइजुर रहमान निवासी मदनपुरा थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
उक्त के सम्बन्ध में पीड़िता ने बताया कि आरोपी पहले रिश्तेदार बनकर घर आया और मेल-जोल बढ़ाया।तथा बाद इसके वह गत 22 नवंबर 2024 को शाम पांच
बजे मेरे ससुराल आया,और मुझे अकेला पाकर मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया तथा फरार हो गया।
उक्त सम्बन्ध में दी गई तहरीर पर पुलिस ने वांछित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी । इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष योगेश यादव ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।


