आजमगढ़। माघ महीने के शुक्ल पक्ष में पंचमी तिथि को मनाया जाने वाला बसंत पंचमी का त्यौहार बड़े ही हर्ष व धूमधाम के साथ शुरू हुआ।
इस कड़ी में रविवार को जनपद के विभिन्न जगहों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर जहां पूजा-अर्चना की जा रही है,वहीं सोमवार को विद्यालयों में भी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प वर्षा व माल्यार्पण कर बच्चों व अभिभावकों में प्रसाद वितरित किया गया। इस क्रम में जनपद के जहानागंज ब्लॉक परिक्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय बड़ौरा बुजुर्ग में प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र का माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की । तत्पश्चात विद्यालय के अन्य कर्मचारी जय प्रकाश पाण्डेय,प्रमोद गुप्त,श्रीराम यादव,अवनीश सिंह,गीता देवी आदि द्वारा
भी पुष्प अर्पित कर मां वीणा वादिनी से सुख समृद्धि की कामना करते हुए उपस्थित जनों में प्रसाद वितरित किया गया।


