
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत जब्त किये गए दर्जन भर लावारिस वाहनों के निलामी की तिथि मुकर्रर हो गई है।
उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी अनुसार प्रभारी निरीक्षक थाना चिरैयाकोट के पत्र पर न्यायालय अपर सिविल जज जू०डि० न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट न० 01 मऊ द्वारा जारी आदेश के क्रम में स्थानीय थाना पर वर्ष 2024 में पंजीकृत धारा-60 आबकारी अधनियम से सम्बन्धित कुल 14 अभियोग में से 12 अभियोग के निस्तारण एवं विनष्टीकरण हेतु तहसीलदार मुहम्मदाबाद गोहना को नामित किया गया है जबकि थाना चिरैयाकोट मऊ पर निरूद्ध लावारिस 14 नफर वाहन 13 अदद दो पहिया व 01 अदद चार पहिया को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी मऊ द्वारा मूल्यांकन किया जा चुका है।
उक्त वाहनों की नीलामी उपरोक्त कार्यालय द्वारा प्रेषित मूल्यांकन व उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना के आदेश दिनांक 03 फरवरी 2025 के क्रम में थाना चिरैयाकोट पर आगामी 12 फरवरी को समय अपरान्ह 2:00 बजे की जानी है। तद्नुसार इच्छुक व्यक्ति उक्त नीलामी हेतु निर्धारित शर्तों के अधीन नीलामी में प्रतिभाग कर सकते हैं। जिसमें 12 दुपहिया और 1 चार पहिए वाहन की नीलामी बतौर बोली किया जाना है।


