Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » चिरैयाकोट में दिनदहाड़े दुकान में घुसकर चोरी की घटना हुई कैमरे में कैद, फुटेज के आधार पर संदिग्ध चोरों की धर-पकड़ में जुटी पुलिस

चिरैयाकोट में दिनदहाड़े दुकान में घुसकर चोरी की घटना हुई कैमरे में कैद, फुटेज के आधार पर संदिग्ध चोरों की धर-पकड़ में जुटी पुलिस

मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना अंतर्गत सिरसा गांव में संचालित बीसी पॉइंट दुकान में कुछ युवकों द्वारा दिनदहाड़े चोरी करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय थाना अंतर्गत सिरसा गांव स्थित अपने ननिहाल में रह रहा दीपक सिंह नामक युवक प्राइमरी स्कूल के समीप दुकान खोलकर बीसी पॉइंट के माध्यम से पैसा बांटने और आनलाइन फार्म आदि भरने का काम करता है।
बताते हैं कि गुरुवार को अपरान्ह में वह अपनी दुकान के बगल में बैठा था,तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आये और काउंटर का ताला तोड़कर उसमें रखें रुपए 21500 चुराकर रफू चक्कर हो गये।
जब कुछ समय बाद उक्त दुकानदार पहुंचा तो काउंटर का ताला टूटा मिला और उसमें रखा पैसा नहीं था। तत्पश्चात सीसीटीवी फुटेज निकाली तो मुंह बांधे तीन संदिग्ध युवक दिखे जिन्होंने चोरी किया है।
तत्पश्चात घटना के संबंध में पुलिस को अवगत कराया गया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने भी कैमरे में कैद संदिग्ध युवकों के हुलिया आधार पर एक को पकड़कर पूछताछ कर रही है । हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *