
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र स्थित गांव निवासी एक युवक ने पत्नी से विवादोपरान्त फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त खबर अनुसार स्थानीय थानान्तर्गत कटघर कयाम निवासी गोविंद यादव(26) पुत्र रामा यादव शुक्रवार/शनिवार की रात्रि में लगभग 02 बजे घर में लगे पंखे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
बताते हैं कि मृतक युवक शुक्रवार सायं काल गेहूं के फसल में पानी देने के उपरांत घर आया जहां किसी बात को लेकर उसकी बीवी से खूब झगड़ा हुआ था,जिससे क्षुब्ध होकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय थाना पुलिस के लोगों ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है।


