
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र स्थित सिरसा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बाजार से घर जा रहे एक युवक को गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया।
शनिवार को हुई मारपीट की इस घटना में घर जा रहे युवक को गांव के ही रहने वाले बाप-बेटे ने पुरानी रंजिस को लेकर उसे गांव जाने वाले बीच रास्ते में रोककर लाठी डंडे से मार पीट-पीटकर कर घायल कर दिया ।
घटना के बाद घायल युवक ने स्थानीय थाना पहुंचकर सामिल पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।तब पुलिस ने घायल युवक को उपचार व जांच के लिए सीएचसी रानीपुर भेजा।विदित हो कि घायल युवक थानान्तर्गत सिरसा गांव का रहने वाला सौरभ सिंह(35 वर्ष) पुत्र शासिकांत सिंह की गांव के अरुण पुत्र सुदर्शन से पहले से रंजिश चली आ रही है,उसी के कारण शनिवार को उसे अकेला पाकर उक्त लोंगों ने रोककर लाठी डंडे से मार-पीट कर घायल कर दिया।


