आजमगढ़। जनपद के जहानागंज थाना पुलिस में क्षेत्र के पूर्व प्रधान के बेटे सहित कई के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र आदि के तहत मुकदमा दर्ज होने की खबर है।
जानकारी के मुताबिक यह मुकदमा थाना अंतर्गत अमठा गोपालपुर निवासी ग्राम प्रधान पति राकेश उर्फ गुड्डू यादव द्वारा दी गई तहरीर पर दर्ज हुआ है।
जिसमें आरोपित परसुपुर के पूर्व प्रधान के बेटे संदीप राम,अरबिंद मिश्रा व दो अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज करके स्थानीय पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
बताते चलें कि कुख्यात अपराधी ध्रुव सिंह उर्फ कुण्टू सिंह के खिलाफ मुक़दमे में गवाही करने के बाद से शिकायत कर्ता राकेश यादव उर्फ गुड्डू को धमकियां मिल रही थीं और साजिस के तहत इनकी हत्या का षडयंत्र हो रहा है।
बताते हैं कि विगत दिनों कुछ अज्ञात अपराधी संदिग्ध हालात में परसुपुर गाँव के आसपास घूमते हुए देखे गए जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये।जिनसे जान का खतरा बता राकेश यादव गुड्डू ने पुलिस से खुद की सुरक्षा की गुहार लगाई थी ।
इतना ही नहीं अपना एज वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसका पुलिस विभाग ने संज्ञान लेते हुए आरोपी संदीप राम,अरबिंद मिश्रा सहित दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।हालांकि समाचार देने तक किसी की गिरफ्तारी न होने से परसुपुर ग्राम प्रधान पति राकेस उर्फ गुड्डू यादव के ऊपर जान का खतरा बना हुआ है।


