Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » चिरैयाकोट में सूदखोर विनय सिंह पर धोखाधड़ी-धमकी का केस दर्ज,जांच-पड़ताल में लगी पुलिस

चिरैयाकोट में सूदखोर विनय सिंह पर धोखाधड़ी-धमकी का केस दर्ज,जांच-पड़ताल में लगी पुलिस

मऊ। जनपद के चिरैयाकोट नगर स्थित मुहल्ला निवासिनी महिला ने एक सूदखोर पर पैसा वापस कर देने के बाद भी धोखे से जमीन का बैनामा करवाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया है।
जानकारी अनुसार स्थानीय थानान्तर्गत यूसुफाबाद निवासिनी ताहिरा बानों पत्नी सगीर अहमद की शिकायत पर पुलिस ने सम्बन्धित सूदखोर पर धोखेबाजी आदि से जुड़ा केस दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
खबर है कि उक्त महिला ने गत 11 फरवरी को मुख्यमंत्री पोर्टल पर

शिकायत दर्ज कराकर पुलिस अधीक्षक से मामले में कार्रवाई की मांग किया था,जिसपर पुलिस ने सोमवार शाम को मुकदमा दर्ज कर लिया।
शिकायत कर्ता ताहिरा बानों के मुताबिक आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना परिक्षेत्र स्थित हथौटा निवासी विनय सिंह उर्फ भोला पुत्र कमला प्रसाद सिंह ने विगत 22 फरवरी 2022 को पचास हजार रुपए बतौर कर्ज के रूप में दिया था।जिसने दो किस्तों में पैसा वापस ले लिया और ब्याज के तीस हजार रुपए शेष बकाया बताकर मेरी जमीन रुपए ढाई लाख मेरे खाते पर भेजना बताकर रजिस्ट्री करवा लिया। तत्पश्चात गांव आकर मेरे साथ बैंक पहुंचकर ढाई लाख रूपया खाते से निकलवा कर उसमें से भी एक लाख दस हजार रूपये ले लिया। बावजूद इसके उक्त सूदखोर बिनय सिंह द्वारा अभी भी नौ लाख पचहत्तर हजार रूपये ब्याज का मेरे ऊपर शेष बकाया बताकर तरह-तरह के दबाव और धमाकियां दे परेशान किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *