
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट क्षेत्र स्थित महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में नशा मुक्ति पर जोर दिया गया।
इस दौरान वक्ता द्वारा कहा गया कि भारत में आज के वर्तमान समय में नशा का तनाव युवकों में सबसे अधिक होते जा रहा है। आज भी युवा नशा तथा धुम्रपान करने को अपनी शान समझते हैं। नशा करने वाला व्यक्ति अपना मान सम्मान सब कुछ खो देता है।और नशे ने हमारे पूरे देश को घेर लिया है। नशा के कारण कोई भी अपना अच्छा और बुरा नहीं समझ पाता है।
स्थानीय रामनवल सिंह स्मारक पी0जी0 कॉलेज परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें सामिल छात्र छात्रा ने कालेज परिसर में साफ-सफाई किया ।कार्यक्रम का शुभारंभ झण्डा रोहड़ से हुआ,तत्पश्चात शिविर के विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर चंद्रभान सिंह एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सदाशिवप्रताप,देवेंद्र प्रताप यादव,अमरजीत सिंह,डॉक्टर धनंजय सिंह, आदि उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत सभी तीनों इकाई के स्वयं सेवक सेविकाओं को नशामुक्ति का शपथ दिलवाया गया।तथा विशेष नाटक का प्रस्तुतीकरण सराहनी रहा ।


