
मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा पीपल की पत्ती तोड़ने को लेकर किए गए हमले में पुलिस के कार्रवाई नहीं करने से न्यायालय की शरण मे गये पीड़ित को आखिर न्याय मिल गया।न्यायालये के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया ।
स्थानीय थानान्तर्गत रसूलपुर गांव निवासी धर्मेंद्र ने न्यायालय में जाकर शिकायत बताया कि गत 3 जनवरी को सुबह करीब 11:45 बजे अपनी बकरी के लिए पीपल के पेड़ से पत्तियां तोड़ रहा था। इसी दौरान गांव के साहिल, मनोज, रामप्यारे, विशाल, आर्यन, गुलशन, कोल्हू और आशीष वहां आ गये और सभी लोगों ने मिलकर पत्तियां तोड़ने का विरोध किया। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए धर्मेंद्र के साथ मारपीट की, लात-घूंसों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
पुलिस से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूरन न्यायालय की शरण लिया जिसपर आदेश पर वृहस्पतिवार की शाम को घटना में सामिल सभी 8 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गई है।


