Home » शिक्षा » महिलाएं अपने सम्मान और सुरक्षा के प्रति तत्पर रहें-रिचा सोनी

महिलाएं अपने सम्मान और सुरक्षा के प्रति तत्पर रहें-रिचा सोनी

मऊ।आज महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर रही हैं,चाहे शिक्षा हो,विज्ञान या राजनीति हो या फिर खेल इसलिए अपने हक और न्याय के लिए हमेशा तत्पर रहने की जरूरत है।
उक्त बातें जनपद के चिरैयाकोट थाने पर तैनात महिला उपनिरीक्षक रिचा सोनी ने स्थानीय थाना परिक्षेत्र स्थित पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय सुल्तानीपुर के परिसर में महिला दिवस पर छात्र-छात्राओं को जागरूक बनाने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।
उन्होंनें कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि अभी भी देश में महिलाओं को समान अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।इसलिए महिला दिवस पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम महिलाओं का सम्मान करें।
शनिवार को स्थानीय थानान्तर्गत पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय के परिसर में जनपद पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में महिला दिवस अवसर पर महिलाओं व छात्राओं को सरकार द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बरों के बारे में बताया गया।
इस दौरान छात्राओं और महिलाओं के स्वावलंबन एवं आत्मविश्वासी रहने को संकल्पबद्ध किया गया।तथा कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिभागी विजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात किसी समय सम्भावित घटना को लेकर सतर्क रहते हुए तत्काल हेल्पलाइन पर सम्पर्क करने के लिए विभिन्न नम्बरों से अवगत कराया गया।जैसे 1090 महिला हेल्पलाइन नंबर ,112 पुलिस आपातकालीन,1930 साइबर अपराध,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर,1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ,102 गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए,108 एम्बुलेंस,1098 चाइल्ड हेल्प लाइन,101अग्निशमन सेवा,एवं अन्य महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया।
इस दौरान कांस्टेबल ममता,कांस्टेबल लक्ष्मी,कांस्टेबल कमलजीत आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *