मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थानान्तर्गत कम्प्यूटर संस्थान में पढ़ने आयी छात्रा को गांव के ही युवक द्वारा शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना के सम्बन्ध में मिली खबर अनुसार स्थानीय थाना परिक्षेत्र निवासी रमेश चन्द पुत्र स्वर्गीय दिलीप राम ग्राम हुसेनाबाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरी पुत्री गुलिया 19
(काल्पनिक) गत सोमवार को चिरैयाकोट बाजार स्थित उमा इन्स्टीच्यूट में कम्पयूटर की पढ़ाई के लिए गयी थी,किन्तु वापस घर नहीं आई। मंगलवार दिन भर इन्तजार और काफी खोजबीन किया गया लेकिन उसका पता नहीं चल पाया ।
हालाँकि खोज बीन के समय उसका गाँव के ही रहने वाले राजकुमार पुत्र ज्वाला प्रसाद नामक युवक द्वारा शादी का झाँसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाने की बात सामने आई,तब हम लोग उसके घर गये जहां उसकी माँ व उसके भाई ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दिया।
उक्त मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए दोनों की तलाश का अभियान चलाया है,किंतु समाचार लिखे जाने तक दोनों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।


